Thursday 31 May 2018

12th के बाद या करे(Science, Commerce & Arts)

12th ke baad kya kare, 12th arts ke baad kya kare , 12th commerce ke baad kya kare, 12th science ke baad kya kare, 12th kar liya aage kya kare, 12th complete karne ke baad kya kare, 12th ke baad course, 12th ke baad job, 12th ke baad kya karna chahiye

ये तोह सब जानते हैं की १२वीं कक्षा का हमारे जीवन पे क्या महत्व है । यहीं से हमारे करियर की नीव रखी जाती है । आजकल हमारे पास बहुत सारे करियर का विकल्प है बस हमारी सोच पे निर्भर करता है की हम ज़िन्दगी में क्या बनना चाहते हैं ।हर वक़्त यही उलझन रहती है की कौनसा रास्ता चुने, कौनसी लाइन हमारे लिए सही होगी और हम जीवन में तरक्की कर सकें । आज इसी विषय पे हम आपको जानकारी दे रहे हैं । हम यहाँ पे बात करते हैं की 12th maths के बाद क्या करें?
आज कल जितने भी विज्ञान के छात्र हैं उनके १२ वीं में मैथ्स तोह कंपल्सरी विषय है । यहाँ तक की अपने बड़े बुजुर्गों से ये सुना होगा की मैथ्स लेने से आगे की करियर अछि होती है और काफी सारे दरवाजे आपके लिए खुल जाते हैं । ये बात सही है क्यों की मनुष्य के जीवन में हर चीज़ किसी न किसी तरह से संख्या और गिनती से जुडी होती है । आइये देखें कुछ अच्छे करियर १२ वीं मैथ्स के बाद :-
१) बी. टेक
आज कल की दुनिया टेक्नोलॉजी की है और बहुत से छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं । ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है क्यों की बहुत सारे IT कम्पनीज इंजीनियरिंग छात्रों को काम दे रही है । मैथ्स के छात्रों के लिए बी. टेक करना आसान है क्यों की सारे सेमेस्टर  मैथ्स से जुडी हुइ विषय पे ही होती है ।
बी. टेक में करियर स्कोप भी ज्यादा है क्यों की इंजीनियरिंग में अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं । आप अपनी मन पसंद विषय चुन सकते हैं जैसे की इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और बहुत कुछ ।सिर्फ इतना ही नहीं छात्रों के लिए एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करना भी आसान हो जाता है । आज कल बहुत सरे इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं जहाँ आप दाखिला ले सकते हैं । इसकी पढाई ४ साल की होती है सही कॉलेज होने के कारन कैंपस सिलेक्शन आसानी से हो जाती है।
२) बैचलर ऑफ़ साइंस (बी. ऐसी.)



यह तो सब जानते हैं की गणित के साथ विज्ञानं हमेशा से जुड़ा हुआ है । अगर आप इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते तो १२ वीं के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस कर सकते हैं । यहाँ पे आप सिर्फ बी. ऐसी कर सकते हैं या फिर होनोर्स पेपर भी लिख सकते हैं ।
आप होनोर्स गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री किसी में भी कर सकते हैं और ये निर्भर करता है की आप आगे क्या बनना चाहते हैं।
बैचलर ऑफ़ साइंस की पढाई ३ साल की होती है और आप किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं । इसमें काफी सारे करियर ऑप्शन हैं । आप आगे चलके पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई कर सकते हैं, कहीं पे भी नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं ।
३) मर्चेंट नेवी
१२ वीं मैथ्स के बाद मर्चेंट नेवी एक सर्वोत्तम करियर है हालाकी ये कठिन है लेकिन पैसे बहुत अच्छे मिलते हैं । अगर आपको नेवी पसंद है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं । नेवी ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ परीक्षाएं देनी पड़ेंगी और साथ ही आपके फिटनेस का भी टेस्ट होगा ।
वैसे तो बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन यह तीन बेस्ट करियर विकल्प १२ वीं मैथ्स के बाद हमने आपके लिए चुना है जिससे आप एक सफल भविष्य की कामना कर सकते हैं । हमे उम्मीद है की ये विषय आपको भविष्य में सही मार्ग का दर्शन अवस्य करवाएगी ।

भारत के प्रमुख व्यक्ति और उनके समाधि स्थलों की सूची: (Crematorium of Famous Personalities of India in Hindi)

  भारत के प्रमुख व्यक्ति और समाधि स्थलों की सूची: व्यक्ति का नाम समाधि स्थल का नाम इंदिरा गांधी (भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री) शक्ति स्थल...