Saturday 29 December 2018

RRB ALP Stage-2 exam: Physics notes- CURRENT ELECTRICITY (PART 5)

RRB ALP Stage-2 exam: Physics notes- CURRENT ELECTRICITY (PART 5)

मीटर ब्रिज
  • मीटर ब्रिज में 1 मीटर लंबाई का एक तार होता है.
  • तार को दो मोटे धातु स्ट्रिप्स के बीच समकोण पर मुड़ा होता है
  • The end points where the wire is clamped are connected to a cell through a key. 
  • अंत बिंदु जहां तार को मोड़ा होता है, एक कुंजी के माध्यम से एक सेल से जुड़ा होता है।
  • गैल्वेनोमीटर का एक सिरा दो अंतराल के बीच की धात्विक पट्टी से जुड़ा होता है. गैल्वेनोमीटर का दूसरा छोर एक 'जॉकी' से जुड़ा है.
  • जॉकी, एक धातु की छड़ होती है, जिसके एक छोर पर धार होती है, जो विद्युत संबंध बनाने के लिए तार पर स्लाइड करती है.
  • R एक अज्ञात प्रतिरोध है जिसका मान हम ज्ञात करना चाहते हैं. यह अंतराल में से एक से जुड़ा हुआ है.
  • अन्य अंतराल के बीच, हम एक मानक ज्ञात प्रतिरोध S जोड़ते हैं



  • लम्बाईAD= l₁ और DC = (100-l₁).
  • AD=R सेमी l₁ की प्रतिरोधता, जहाँ R सेमी, तार की प्रति यूनिट सेंटीमीटर प्रतिरोध है.
  • DC=R cm (100-l₁) की प्रतिरोधता.
  • चार भुजाएँ AB, BC, DA और CD [प्रतिरोधों R, S, R cm l और और R cm (100-l a)] के साथ एक व्हीटस्टोन ब्रिज बनती है, जिसमें AC बैटरी भुजा और BD गैल्वनोमीटर की भुजा है
  • जब गैल्वेनोमीटर में कोई विक्षेप नहीं होता है, तो मीटर ब्रिज की संतुलन स्थिति यह समीकरण देती है

विभवमापी
  • यह मूल रूप से एक समान तार का एक लंबा टुकड़ा होता है, कभी-कभी कुछ मीटर लंबाई का होता है, जिसमें एक मानक सेल जुड़ा होता है
  • A विद्युत धारा एक तार I के माध्यम से बहती है जो सर्किट में एक चर प्रतिरोध (रिओस्टेट, आर) द्वारा भिन्न हो सकती है. चूंकि तार एक समान, A और A के बीच की दूरी l पर किसी भी बिंदु के बीच संभावित अंतर है.
E(l) = ⌽l

जहां ⌽  प्रति यूनिट लंबाई में शक्‍यांतर गिरावट है.

विभवमापी का एक अनुप्रयोग emf ε1 और ε2 के दो सेल के emf  की तुलना करना है जो समीकरण द्वारा दिया गया है:
E1/E2 = l1/l2
  • पोटेंशियोमीटर का लाभ यह है कि यह मापे जा रहा वोल्टेज स्रोत से कोई विद्युत धारा नहीं लेता है
  • सेल के आंतरिक प्रतिरोध को मापने के लिए भी पोटेंशियोमीटर का उपयोग किया जाता है. 

Thursday 27 December 2018

फिजिक्स

Physics [Kinematics] Questions for Railway ALP Stage-II Exam 


Q1. When the projectile is at the highest point of its trajectory, the direction of its velocity and      acceleration are
जब प्रक्षेप्य अपने प्रक्षेपवक्र के उच्चतम बिंदु पर होता है, तो इसकी गति और त्वरण की दिशा क्या होगी?
(a)  Parallel to each other/ एक दूसरे के समानांतर
(b)  Anti parallel to each other/ एक दूसरे के विरोधी समानांतर
(c)  Inclined to each other at 45/ एक दूसरे से 45 पर झुकाव
(d)  Perpendicular to each other/ एक दूसरे पर लंबवत
Show Answer
Ans.(d)
Sol. In projectile motion acceleration is directed towards earth and at the peak point the angle between velocity and acceleration is 90°.because at the peak point vertical component of velocity is 0.

Q2. Deceleration is also known as
डिस्लेरेशन के रूप में भी _______ जाना जाता है?
(a)  Retardation/रिटार्डेशन
(b)  Acceleration/ त्वरण
(c)  Opposite velocity/विपरीत वेग
(d)  Inertia/ जड़ता
Show Answer

Q3. When speed of object changes, velocity
जब वस्तु की गति में परिवर्तन होता है, तो वेग?
(a)  Remains same/समान रहता है
(b)  Also changes/ यह भी बदलता है
(c)  Decreases/घटता है
(d)  Increases/बढ़ता है
Show Answer
Ans.(b)
Sol. A change in speed is a change in velocity – so, a change in speed is an example of acceleration! Acceleration may be positive or negative.


Q4. When the motion of a body is confined to only one plane, the motion is said to be
जब वस्तु की गति केवल एक सतह तक ही सीमित होती है, तो गति को क्या कहा जाता है?
(a) Plane motion/ समतल गति
(b) Rectilinear motion/ सरल रैखिक गति
(c) Curvilinear Motion/ वक्रीय गति
(d) None of the mentioned / उल्लिखित कोई नहीं
Show Answer
Ans.(a)
Sol. When the motion of a body is confined to only one plane, the motion is said to be plane motion. The plane motion may be either rectilinear or curvilinear.

Q5. When a particle moves along a straight path, then the particle has
जब एक कण सीधे पथ पर चलता है, तो कण में?
(a) Tangential acceleration only/ केवल स्पर्शरेखिय त्वरण
(b)  Centripetal acceleration only/ केवल अभिकेन्द्रीय त्वरण
(c) Both tangential and centripetal acceleration/ दोनों स्पर्शरेखिय और अभिकेन्द्रीय त्वरण
(d) None of the mentioned/ उल्लिखित कोई नहीं
Show Answer
Ans.(a)
Sol. When a particle moves along a straight path, then the radius of curvature is infinitely great. This means that v2/r is zero. In other words, there will be no normal or radial or centripetal acceleration. Therefore, the particle has only tangential acceleration. 

Q6.Theory that 'all object falling under gravity accelerate at same constant rate' was discovered by
'गुरुत्वाकर्षण के तहत गिरने वाली सभी वस्तुएं एक ही स्थिर दर पर बढ़ती हैं' सिद्धांत की खोज किस के द्वारा की गई थी?
(a)  Albert Einstein/ अल्बर्ट आइंस्टीन
(b)  Robert Hooke/ रॉबर्ट हुक
(c)  sir Isaac Newton/ सर आइजैक न्यूटन
(d)  Galileo Galilei/ गैलिलियो गैलिली
Show Answer
Ans.(d)
Sol. It is a remarkable fact, first discovered over 300 years ago by Galileo and others, that objects in free fall motion descend at the same rate, independent of their mass, as long as the effects of air resistance can be neglected.

Q7.Acceleration due to free-fall or gravity doesn’t depend on
निर्बाध गिरावट या गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण _______ पर निर्भर नहीं है?
(a)  Size/ आकार
(b)  Material/ पदार्थ
(c)  Shape and size/ आकृति और आकार
(d)  Shape, size and material/ आकृति, आकार और पदार्थ
Show Answer
Ans.(d)
Sol. Acceleration due to free-fall or gravity doesn’t depend on   Shape, size and material .

Q8. Speed that you check for a moment on speed-o-meter is termed as
गति-ओ-मीटर पर एक पल के लिए आप जिस गति की जांच करते हैं उसे कहा जाता है
(a)  Instantaneous speed/तत्काल गति
(b)  Average speed/ औसत गति
(c)  Uniform speed/ समान गति
(d)  Variable speed/ अस्थिर गति
Show Answer
Ans.(a)
Sol. The speedometer of a car reveals information about the instantaneous speed of your car. It shows your speed at a particular instant in time. 

Q9. Total distance covered in total time taken is termed as
कुल समय में शामिल कुल दूरी को इस प्रकार कहा जाता है
(a)  Instantaneous speed/तत्काल गति
(b)  Average speed/ औसत गति
(c)  Uniform speed/ समान गति
(d)  Variable speed/ अस्थिर गति 
Show Answer
Ans.(b)
Sol. The average speed of an object in an interval of time is the distance travelled by the object divided by the duration of the interval; the instantaneous speed is the limit of the average speed as the duration of the time interval approaches zero.

Q10. Speed of truck is 40 m s-1, after 10 seconds its speed decreases to 20 m s-1, its acceleration is
ट्रक की गति 40 मीटर s-1 है, 10 सेकंड बाद इसकी गति 20 मीटर s-1 तक घट जाती है, इसका त्वरण क्या है?
(a)  −1 m s-2
(b)  −2 m s-2
(c)  −4 m s-2
(d)   −5 m s-2
Show Answer
Ans.(b)
Sol. Acceleration = (v-u)/t
=(20-40)/10
=-20/10
=-2m/s2

Thursday 23 August 2018

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer

Science Questions RRB

  • इंजन रेडियेटर में ताप किसके द्वारा स्‍थानान्‍तरित होता है – कन्‍डक्‍शन तथा कन्‍वेक्‍शन द्वारा
  • न्‍यूट्रॉन की खोज किया था – जेम्‍स चैडविक ने
  • ध्‍वनि की तीव्रता जो कर्ण पटल की क्षति का कारण हो सकती है – 160 db
  • आवेश की CGS पद्धति में इकाई क्‍या है – कूलाम्‍ब
  • पृथ्‍वी के भूपटल में कौन-सी तत्‍व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – ऑक्‍सीजन
  • स्‍वर्ण किस पदार्थ में घुल जाता है – एक्‍वा रेजिया
  • एन्‍थ्रैक्‍स किसकी गंभीर बीमारी है – गाय तथा भैंस
  • रक्‍त को स्‍कंदन करने में सहायक होता है – विटामिन-K
  • फोटोक्रो‍मेटिक ग्‍लास में कौन-सा पदार्थ विद्मान होता है – सिल्‍वर ब्रोमाईड
  • मानव निर्मित प्रथम सिन्‍थेटिक तन्‍तु है – नाइलोन
  • आंख की अपारदर्शिता किस बीमारी में होती है – मोतियाबिंद
  • E=mc² किसने प्रतिपादित किया था – आइंस्‍टीन ने
  • सूर्य ममें नाभिकीय र्इंधन है – हाइड्रोजन
  • एक सेकेण्‍ड पेण्‍डुलम की अ‍वधि कितनी है – 2 सेकेण्‍ड
  • फोटाग्राफी में प्रयुक्‍त होती है – सिल्‍वर ब्रोमाइड
  • 25पर उदासीन विलयन का pH है – 7.0
  • वात्‍या भट्टी (ब्‍लास्‍ट फरनेस) में उत्‍पादित लोहा है – कच्‍चा लोहा
  • गुर्दो की सरंचनात्‍मक एवं कार्यात्‍मक यूनिट है – नेफ्रॉन्‍स
  • कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है – माइटोकॉड्रिया द्वारा
  • श्‍वसन है – अपचनय (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
  • हेनरी किसका मात्रक है – प्रेरकत्‍व का
  • चुना-पत्‍थर की चट्टान कायान्‍तरित होने पर बनती है – संगमरमर
  • न्‍यूमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है – फेफड़ा
  • विदुत चुम्‍बक के रूप में किस धातु का उपयोग होता है – लोहा
  • आइसक्रीम में जिलेटिन मिलाया जाता है – रवा बनने से बचाने के लिए
  • गोबर गैस का प्रमुख अवयव है – मिथेन
  • सबसे बड़ा बच्‍चा पैदा करने वाला प्राणी है – नीला ह्रेल (स्‍तनधारी)
  • ‘अनैटॉमी’ विज्ञान की शाखा है जिसका संबंध है – प्राणी एवं पौधे की आंतरिक रचना से
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है – यकृत (लीवर)
  • कांसा मिश्रधातु है – तांबा और टिन का
  • 1 इंच बराबर होता है – 2.54 सेमी.
  • चन्‍द्रमा पर उतरने वाला पहला व्‍यक्ति कौन था – नील आर्मस्‍ट्रांग
  • सर्वग्राही रक्‍त समूह कौन-सा है – AB
  • ‘वर्णांधता’ का दूसरा नाम क्‍या है – डाल्‍टन प्रभाव
  • रतौंधी किसके कमी से कारण होता है – विटामिन-A
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा से
  • कोशिकाओं में तत्‍कालीन ऊर्जा उत्‍पादन के लिए लिया जाता है – ग्‍लूकोज
  • उच्‍च रक्‍त दाब का अर्थ होता है – सामान्‍य की अपेक्षा अधिक तेजी से रक्‍त का बहना
  • यदि लोलक की लम्‍बाई दूगनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल – गुना हो जायेगा
  • जिसके नीचे पदाथ ठण्‍डा नहीं हो सकता वह संभावित न्‍यूनतम तापमान है – (15)
  • किस अम्‍ल से दूध में खट्टापन पैदा होता है – लैक्टिक अम्‍ल
  • रक्‍त ग्रुप को कितने वर्गों में बांटा गया है – 4
  • ब्रह्राण्‍ड में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – हाइड्रोजन
  • विटामिन-E का रासायनिक नाम है – टेकोफेरॉल
  • त्‍वरण की इकाई है – मी./से.²
  • स्फिग्‍मोमैनोमीटर मापता है – रक्‍तचाप
  • किलोवाट घंटा किसकी इकाई है – ऊर्जा
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल का रासायनिक सूत्र है – H₂SO₄
  • अधिकांश्‍त: जीरोफाइट ….. में रहते है – मरूस्‍थलों
  • मानव शरीर में वेंट्रिकल पाये जाते है – ह्रदय में
  • पोर्टलैण्‍ड सीमेंट का मुख्‍य तत्‍व्‍ है – चूना, सिलिका, एल्‍युमिना तथा मैग्‍नेसिया
  • फोटोग्राफी में फिक्‍सर के रूप में प्रयोग होता है – सेाडियम थायोसल्‍फेट
  • विदुत रूप से परमाणु होता है – उदासीन
  • सबसे चमकने वाला ग्रह है – शुक्र
  • पीतल किसका मिश्रण है – जस्‍ता औ तांबा
  • टांका (सोल्‍डर) किसका मिश्रण है – सीसा और टिन का
  • सोडावाटर बनाने के लिए प्रयोग की जाती है – CO₂
  • विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है – विदुत मोटर
  • दो समांतर दर्पणों के बीच रखे वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब बनता है – अनन्‍त
  • एस्टिगमेटिज्‍म एक बीमारी है – आंखों की
  • मनुष्‍य के शरीर में कितना रूधिर होता है – 5-6 लीटर
  • विदुत धारा का चुम्‍बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया – फैराडे द्वारा
  • न्‍यूरॉन इकाई है – तंत्रिका उतक का
  • मानव आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्‍ब होता है – वास्‍तविक एवं उल्‍टा
  • एल्‍यूमीनियम धातु का अयस्‍क है – बॉक्‍साइट
  • मानव नेत्र के दूर दृष्टि दोष कहलाता है – हाइपरमेट्रोपिया
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली किरणें है – गामा किरणें
  • हर्ट्ज किसका मात्रक है – आवृति का
  • कोबाल्‍ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है – गामा किरण
  • चाय में सबसे महत्‍वपूर्ण उतेजक पदार्थ है – थीन
  • हाइड्रोमीटर मापता है – आपेक्षिक घनत्‍व
  • पृ‍थ्‍वी के क्रोड का मुख्‍य घटक है – लोहा तथा निकेल
  • ट्रांसफॅार्मर बदलता है – उच्‍च A.C. वाल्‍टेज को निम्‍न A.C. वोल्‍टेज में
  • खून की कमी को कहते है – एनीमिया
  • अश्रु गैस है – क्‍लोरोपिक्रिन
  • H₂O का अधिकतम घनत्‍व होता हे – 4 पर
  • स्‍टार्च का रासायनिक सूत्र है – (C₆H₁₀O₅)n
  • एक पिण्‍ड का पृथ्‍वी की सतह से पलायन वेग है – 11.2 मील/घंटा
  • हीरा का अपवर्तनांक है – 2.42
  • दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता हैं – अपकेन्‍द्रीय बल
  • पानी से बर्फ बनना परिवर्तन है – भौतिक परिवर्तन
  • बर्फ जमने में जिलेटिन मिलाया जाता है – क्रिस्‍टलीकरण के लिए
  • फैराडे का नियम संबंधित है – विदुत अपघटन से
  • अल्‍ट्रासोनिक वेग का मात्रक है – मैक
  • ‘वनस्‍पति में जीव होते है’ कहा था – जे.सी. बोस ने
  • रक्‍त को शुद्ध करता है – किडनी
  • धातु के ऑक्‍सार्इड प्राय: होता है – अम्‍लीय
  • सल्‍फर अणु को दर्शाया जाता हैं – S₈ द्वारा
  • मवेशियों में खूर रोग होता है – विषाणुओं द्वारा
  • जल की बूँदें गोल होती है – पृष्‍ठ तनाव के कारण
  • रसायन का राजा कहा जाता है – H₂SO₄ को
  • प्‍याज परावर्तित रूप है – तना का
  • सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता है – दीर्घवृतीय
  • कोलेस्‍ट्रॉल किससे संबंधित है – वसा
  • मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का बड़ा भाग होता है – प्रमस्तिष्‍क
  • ….. की कमी से घेंघा रोग होता है – आयोडीन
  • वृद्धि हॉर्मोन का स्‍त्रावण होता है – पिट्यूटरी द्वारा
  • विदुत मोटर परावर्तित करता है – विदुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  • दूरदृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है – उतल लेंस का
  • परमाणु में उपस्थित सबसे हल्‍का कण – इलेक्‍ट्रॉन
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी का
  • होमीयोपैथी के जनक है – हैनीमैन
  • ‘होमीयोपै‍थी दिवस’ मनाया जाता है – 10 अप्रैल को
  • विकास के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था – चार्ल्‍स डार्विन ने
  • श्‍वेत रक्‍त कण कहलाता है – ल्‍यूकोसाइट
  • मैक संख्‍या संबंधित है – वायुयान की गति से
  • मेनिनजाइटिस …… की बीमारी है। – मस्तिष्‍क
  • मनुष्‍य द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग किया गया धातु है – तांबा
  • सबसे कम तरंग लम्‍बाई वाली कि‍रणें है – गामा किरणें
  • ‘केमोथेरेपी’ का उपयोग किया जाता है – कैंसर के इलाज में
  • हैलोजन जो कांच पर प्रहार करती है – फ्लोरीन
  • डी.एन.ए. के मूल मात्रक है – न्‍यूक्लिओटाइड्स
  • चूने का पत्‍थर ….. तरह की चट्टान है – सेंडीमेन्‍टरी
  • ‘किरोसीन’ (मिट्टी का तेल) के आपेक्षिक घनत्‍व की इकाई है – किग्रा./मी.³
  • माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रासायन है – लाल फॉस्‍फोरस
  • सिरके में उपस्थित कार्बनिक अम्‍ल है – एसीटिक अम्‍ल
  • डायनेमो बदलता है – यांत्रिक ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थों ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है – 4
  • पोलियो रोग में शरीर का प्रभावित अंग है – तंत्रिका तंत्र
  • सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह है – बुध
  • आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है – तापमान पर
  • अंतरिक्षयात्री पृ‍थ्‍वी से अपने साथ कौन-सी गैस ले जाते है – ऑक्‍सीजन
  • सिगरेअ लाईटर में उपस्थित गैस है – ब्‍यूटेन
  • यूरेनियम का अणुभार होता है – 238
  • किसी ठोस का द्रव में बदले बिना गैस में बदलना कहलाता है – उर्ध्‍वपातन
  • रडार में प्रयोग किया जाता है – रेडियो तरंग
  • घरेलू प्रशीतक के रूप में प्रयोग किया जाता है – फ्रीऑन का
  • चांदी एक …… है – विदुत का सुचालक
  • वसा में घुलनशील वि‍टामिन है – विटामिन A,D,E तथा K
  • ‘पीतल’ मिश्रधातु है – तांबा + जस्‍ता का
  • ‘सोडा वाटर’ क्‍या है – एक विलयन 

भारत के प्रमुख व्यक्ति और उनके समाधि स्थलों की सूची: (Crematorium of Famous Personalities of India in Hindi)

  भारत के प्रमुख व्यक्ति और समाधि स्थलों की सूची: व्यक्ति का नाम समाधि स्थल का नाम इंदिरा गांधी (भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री) शक्ति स्थल...